हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो वह खुद को क्वारंटाइन कर ले और कोरोना टेस्ट कराएं।
१) मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हू की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूँकि मुझे ३ दिन से हलका बुख़ार था ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच स्थित वंदे मातरम कुंज में हूं. मैंने खुद को क्वारंटाइन भी कर लिया है. पिछले दिनों ही उन्होंने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा की थी. इसी दौरान अस्वस्थ होने पर डॉक्टरों की सलाह पर टेस्ट कराया है. इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी थे, वो पहलेल ही कोरोना पॉज़िटिव पाए जा चुके हैं.
उमा भारती ने ट्वीट किया, ‘मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा की समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन से आग्रह करके कोरोना टेस्ट की टीम को बुलवाया, क्योंकि मुझे तीन दिन से हल्का बुखार था. उन्होंने कहा मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पॉज़िटिव निकली हूं.