उत्तराखंड भाजपा में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन कांग्रेस विधायक हरीश धामी, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्द्येश कोरोना पॉजिटिव पाई गईं तो वहीं अब उत्तराखंड भाजपा के पूर्व सह मीडिया प्रभारी और 15 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे एक बार फिर से भाजपा में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं बता दें कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, विधायक नवीन दुम्का, रायपुर से भाजपा विधायक उमेश काऊ, खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक सुरेश राठौड़,विधायक सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं उत्तराखंड में दिन बा दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया है। बीते दिन 4 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हुई।