highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : BJP नेता पर हत्या का आरोप, रेल पटरी पर मिला था युवक का शव

aseem sarkaar

 

दिनेशपुर : ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 गांधीनगर निवासी असीम सरकार ने भाजपा नेता वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। असीम सरकार ने कहा कि उनका बेटा पहले एक मामले में जेल जा चुका था। इन दिनों घर पर ही था। उनका आरोप है कि त्रिनाथ विश्वास ने उनको धमकी दी थी कि उनके पूरे परिवार को श्मशान पहुंचा देगा।

दरअसल, असीम सरकार के बेटे का एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसे वो पहले भगाकर ले गया था, जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा था। हाल ही में उसने फिर से लड़की से मिलने का प्रयास किया। बातचीत भी हुई। परिवार का आरोप है कि त्रिनाथ विश्वास और नाबालिग लड़की के परिजनों ने उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी देने के करीब ढाई घंटे बाद उनके पुत्र का शव संदिग्ध अवस्था में रेल पटरी पर पाया गया। परिजनों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button