Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता में कोरोना की पुष्टि

Badrinathहल्द्वानी : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों से कोरोना के 100-150 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4201 हो गया है। बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने चार जिलों नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार औऱ उधमसिंह नगर में लॉकडाउन लागू किया हो वो भी शनिवार रविवार के दिन। वहीं बड़ी खबर नैनीताल जिले से है जहां जिला अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है। वहीं दोनों नेताओं को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर से भाजपा में हड़कंप मच गया है।

विभाग दोनों नेताओं के संपर्क में आए लोगों और परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर सभी की जांच करने की तैयारी कर रहा है पिछले कुछ दिनों से दोनों नेताओं ने खुद को self-quarantine करके रखा हुआ था इस बीच को कोविड टेस्ट कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Back to top button