Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर: पुलिस को बड़ी सफलता, 5 पिस्टल और तमंचा बरामद, दो गिरफ्तार

5 pistols and firearms recovered

हल्द्वानी: लालकुआं पुलिस और एसओजी टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 5 पिस्टल और एक तमंचा भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी बरामद की है। पुलिस जांच में जुटी है कि यह कहीं कोई बड़ी घटना को अंजाम देने तो नहीं आए थे। इस मामले को यूपी में ब्लाॅक प्रमुख चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की फिलहाल गंभीरता से जांच कर रही है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button