देहरादून : टिहरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। खबर के अनुसार जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल के साथ ही सीएससी हिंडोलाखाल को भी सील कर दिया गया है। अस्पताल में बौराड़ी में एक महिला की मौत हो गई थी। जांच के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिसके बाद ये बड़ा निर्णय लिया गया है।
टिहरी स्वास्थ्य विभाग की लापारवाही से सीएमओ कार्यालय को भी सील करना पड़ा है। दरअसल, महिला की रिपोर्ट मौत के बाद कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। सवाल यह है कि जब महिला में कोरोना के लक्षण थे, तो उसका कोरोना टेस्ट क्यों नहीं कराया गया। इसी महिला के संपर्क में आने से 12 नर्सिंग स्टाॅफ भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। सवाल यह है कि आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है और उन पर क्या कार्रवाई की जाएगी।