Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: सूबे की नौकरशाही में फेरबदल, राधिका झा और मेहरबान की CM ऑफिस से छुट्टी

Big change in Chief Minister's Secretariat

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार अपनी टीम तैयार करने के जुटे हैं। उन्होंने अधिकारियों की अपनी टीम में साफ छवि के अधिकारियों को चुनाना शुरू किया था। आज उन्होंने अपनी इस टीम में कुछ और चेहरे शामिल किए हैं। यही अधिकारी अब सीएम के कामकाज के साथ ही जनता से सीधो फीडबैक लेकर एक्शन लेंगे।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कमान संभालने के साथ ही उन अधिकारियों को अपनी टीम में लेना शुरू किया, जिनको कोई बड़ा विभाग नहीं दिया गया था, लेकिन उनकी छवि साफ और काम करने वाले अधिकारियों की थी। उन्होंने ऐसे ही अधिकारियों को अपनी टीम में शामिल किया।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने आईएएस राधिक झा को मुख्यमंत्री सचिव पद से मुक्त कर दिया। सीएम ने नीरज खैरवाल से भी सचिव (प्रभारी) मुख्यमंत्री का पदाभार वापस ले लिया है। उन्होंने आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडे को प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री बनाया। आईएएस सोनिका को अपर सचिव सीएम का प्रभार दिया। सीएम ने पीसीएस डाॅ.मेहरबान सिंह बिष्ट को भी अपर सचिव मुख्यमंत्री के पद से मुक्त कर दिया। साथ ही सचिवालय सेवा के सुरेश चंद्र जोशी को भी अपर सचिव सीएम के पद से मुक्त कर दिया।

Back to top button