Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 शराब ठेकों को किया सील

6 liquor contracts sealed

 

देहरादून: राजस्व समय पर नहीं चुकाने पर आबकारी विभाग में शहर में छह विदेशी शराब ठेके सील कर दिए। गुरुवार देर रात ठेकों पर सीलिंग तब की गई जब दिनभर की बिक्री हो गई थी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल ने बताया कि सील किए गए ठेकेजाखन, राजपुर रोड न्यू एंपायर सिनेमा के सामने, बिंदाल चैक, कारगी चैक, सर्वे चैक, रायपुर का ठेका शामिल है। इन सभी शराब ठेकों के संचालक चालू वित्त वर्ष शुरु होने से ही समय पर राजस्व नहीं चुका रहे थे।

इन शराब ठेकों पर कई महीने का करोड़ों का राजस्व बकाया होने पर सीलिंग की कारवाई की गई। राजस्व जमा करने को लेकर कई अन्य विदेशी शराब ठेकों की स्थिति भी खराब चल रही है। इससे सरकार को वित्तीय दिक्कत बढ़ना लाजमी है।

Back to top button