Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां थाना-कोतवाली और चौकियों में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

उधमसिंह नगर जिले में अब पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की ज़द आने लगे हैं। जनपद में रुद्रपुर,किच्छा,गदरपुर,पंतनगर,काशीपुर में स्थित कोतवाली व थानों में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है, जिसको लेकर एसएसपी उधमसिंह नगर ने कुछ  हिदायते पुलिस कर्मियों को दी है। कुछ नियम कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनज़र लागू किये गये हैं। कोतवाली,थाने व चौकियों पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के लिए अंदर प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। उन्हें गेट के बाहर से ही अपनी शिकायती पत्र पुलिसकर्मियों को देना होगा।पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वह पब्लिक से दूरी बनाये रखे बेवजह किसी से न मिले। पुलिस अपने दैनिक कार्यो को अंजाम देने के लिए जनता से दूर से ही बात करे। इसके अलावा सबसे बड़ा निर्णय पुलिस लेने जा रही है हफ्ते दस दिनों तक के लिए जनपद में कोई गिरफ्तारी नहीं की जायेगी,जो गिरफ्तारी अति आवश्यक होगी वही की जायेगी।

Back to top button