देहरादून: केंद्र सरकार के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य सरकार के कार्मिकों/पेंशनभोगियों महंगाई भत्तों पर रोक लगा दी है। वित्त सचिव अमित नेगी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश 1 जुलाई 2021 तक प्रभावी रहेगा। उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार ने कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2020 महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा।
इसके तहत राज्य सरकार के कर्मचारी और पेंशनरों केे महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को आगामी जुलाई 2021 तक के लिए फ्रीज किया गया है। इस बाबत वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसा करके सरकार करीब चार सौ करोड़ रुपए बचाएगी।