
देहरादून : Facebook में नकली ID बनाकर लोगों के साथ ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस तरह के मामले आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ भी सामने आ चुके हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के OSD का है। CM के OSD धीरेंद्र पंवार के नाम से किसी ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर ऋषिकेश के एक व्यापारी से पैसे ठगने का प्रयास किया। हालांकि फेक आईडी बनाने वाला व्यापारी को अपने जाल में नहीं फंसा पाया।
ऋषिकेश निवासी व्यापारी पंकज गुप्ता से धीरेंद्र पंवार की फेक फेसबुक आईडी से मैसेज कर पैसे मांगे गए। व्यापारी ने पहले तो पैसे की डिमांड करने वाले को बातों में उलझाया और इस बीच पुलिस से भी मामले की शिकायत कर दी। उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। पंकज गुप्ता ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कहीं यह आईडी हैक का धंधा तो नहीं बन गया। पैसे ट्रांसफर हो जाने के बाद कह दिया जाता है कि आईडी हैक हो गई थी। आगे लिखा कि उनसे मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम से कल रात 15000 की डिमांड की गई।
पुलिस को सूचित किया, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इस मामले में सीएम के OSD धीरेंद्र सिंह पवांर ने भी एक फेसबुक पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने आईडी हैक होने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। अब देखना होगा कि पुलिस सीएम के ओएसडी की शिकायत पर कार्रवाई करती है या नहीं।