Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भारत-चीन गतिरोध पर सेना प्रमुख नरवणे का बड़ा बयान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी गतिरोध पर भारतीय थल सेना के प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा कि चीन के साथ भारत बातचीत के जरिए मतभेद सुलझाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। नेपाल के साथ हुए ताजा सीमा विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ हमारे मजबूत भौगोलिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध हैं। आर्मी चीफ ने कहा हमारे जो संबंध सालों से चले आ रहे हैं। वो आगे भी जारी रहेंगे।

शनिवार को देहरादून में IMA POP में हिस्सा लेने पहुंचे थलसेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि अब स्थिति के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ लगी हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हम चीन से कमांडर लेवल की लगाता बातचीत कर रहे हैं। नरवणे ने कहा कि इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी समान रैंक के कमांडर्स के बीच बातचीत के जरिए गतिरोध को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, नेपाल को लेकर कहा कि पडोसी देश हमारा हमेशा से करीबी राष्ट्र रहा है और हमेशा रहेगा भी.

Back to top button