Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार कोरोना पॉजिटिव

Breaking uttarakhand news‘देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसका एक कारण है लोगों की लापरवाही। लोग लापरवाह हो चलें हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं इसी लापरवाही के कारण अब संक्रमण राजभवन से लेकर सीएम ऑफिस तक जा पहुंचा है। जी हां बीते दिन सीएम के ओएसडी में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था। वहीं सीएम कार्यालय में तैनात एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है जिससे एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि संक्रमित अधिकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार हैं। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से खबर मिली है। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले सीएम के ओएसडी गोपाल रावत भी कोरोना पॉजिटिव आए थे लेकिन वो कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे थे। उनकी बेटी बाहर से आई थी और कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिससे ओएसडी भी संक्रमित हो गए थे और इसी कारण उन्हें आईसोलेट किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से ही सीएम कार्यालय में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खबर है कि कोरना संक्रमित अधिकारी करीब 4 दिन पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय आए थे। कार्यालय को सील कर सैनिटाइज किया जाएगा।

Back to top button