Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : BJP का एक और विधायक कोरोना पाॅजिटिव, संपर्क में आ चुके कई लोग

aiims rishikesh

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भाजपा के कई विधायकों के समेत मंत्री भी कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं। भाजपा का एक और विधायक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया में इस बात की जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह भी दी है।

रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बुखार आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोशल मीडिया के जरिए उमेश शर्मा काऊ ने लोगों से अपील भी की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी एहतियात बरतें और टेस्ट कराने के साथ ही डाॅक्टरों की सलाह लें।

उमेश शर्मा काऊ लगातार लोगों से मिलते रहते हैं। ऐसे में उनको संपर्क में आए लोगों पर भी कोरोना का संकट मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सामने इस बात की चुनौती है कि वो किसी तरह से विधायक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करता है और लोगों का कोरोना टेस्ट करवाता है।

Back to top button