उत्तराखंड के चमोली से बड़ी खबर है। जानकारी मिली है कि चमोली जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा युवक जेल से फरार हो गया है। इतना ही नहीं आरोपी समेत एक अन्य आरोपी भी जेल से फरार हो गया है जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जगह जगह चेकिंग की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार सुबग 10 बजे का है जहां आजीवन कारावास की सजा काट रहा युवक ताला तोड़कर और एक ताले को खोलकर फरार हो गया है उसके साथ एक अन्य आरोपी भी फरार हो गया है। दानकारी मिली है कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब जेल वो बैरक से सफाई करने के लिए बाहर आए थे। फरार आरोपियों की पहचान नेपाल के कलहरी थाना सुरखेत हाल निवासी चुन्नी बैंड ऊखीमठ(रुद्रप्रयाग) दीपक राणा, 20 वर्ष और चमोली जिले के रंगतोली निवासी निवासी नवीन चंद्र(21 वर्ष, के रुप में हुई है। पुलिस सतर्क हो गई है। दोनों आरोपियों की धड़पकड़ के लिए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं।