देहरादून: मौसम विभाग ने राज्य में मौसम में बड़े बदलाव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश, बर्फबारी, ओले गिरने और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी कर सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में मौसम खुला रह सकता है। लेकिन, रात को बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों खासकर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाया रहा सकता है।
अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सो में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। इससे तामपान में खासी गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड में इजाफा होगा। मौसम में इस बदलाव के कारण पहाड़ी जिलों में पाला और मैदानी जिलों में कोहरा बढ़ सकता है।