Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरोना पर फिर अलर्ट, बाहरी राज्यों से आने वालों के टेस्ट शुरू

aiims rishikesh
CORONA

 

देहरादून: दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सतर्क हो गयी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून बार्डर पर तीन दिन पहले दिल्ली और एनसीआर से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया था। वहीं, आज से रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट के लिए भी एक टीम लगा दी गई है। इसके अलावा आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर भी दोबारा से कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है।

एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे ने बताया कि दिल्ली में लगातार मामले बढ़ने के कारण हम लोगों का प्रयास है कि जो लोग एनसीआर और दिल्ली क्षेत्र से आ रहे हैं या फिर सेंसेटिव जोन से आ रहे हैं। उनका सरकार के द्वारा निशुल्क कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है। उसके लिए आज से दो टीमें आशारोड़ी और एक टीम ने रेलवे स्टेशन पर काम करना शुरू कर दिया है।

स्टेशन पर टीमों की संख्या कुछ दिन बाद बढ़ाई जाएगी। इस तरह आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर भी टीमों को लगा दिया है। ताकि जो लोग आ रहे हैं, उनका टेस्ट हो सके। साथ ही बताया कि पौंटा के बाॅर्डर और मसूरी जाते हुए कुल्हाल चैकी पर कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने की तैयारी है।

Back to top button