Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री की हालत गंभीर, किए गए एयरलिफ्ट

Bachchi Singh Rawat

हल्द्वानी : पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे है, उनका हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहाँ उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए आज सरकारी हेलीकॉप्टर द्वारा उन्हें हल्द्वानी एफटीआई से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

लंग्स में दिक्कत के साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल भी बेहद कम है। उनकी पत्नी और बेटा भी हेलीकॉप्टर से उनके साथ एम्स ऋषिकेश गए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत कल से हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनके लंग्स से संबंधित दिक्कत के चलते आज उन्हें एअरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बच्ची सिंह रावत अटल बिहारी वाजपेई सरकार में केंद्रीय मंत्री थे।

Back to top button