कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार प्रयासों के बाद भी कोरोना मरीजों की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में कोरोना के मामले 34 हजार के पर पहुंच चुका है। ताजा मामला कोटद्वार का है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कोटद्वार औद्योगिक क्षेत्र स्थिति एक फैैक्ट्री में कोरोना पाॅजिटिव मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में 8 मैनेजर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में करीब 800 कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब मैनेजर के संपर्क में आए कर्मचारियों को चिन्हित कर उनकी सैंपलिंग की जाएगी।