रुद्रपुर: प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रुद्रपुर में एक ही परिवार के छह और एक पड़ोसी के कोरोना संदिग्ध मिलने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अन सभी में कोरोना से जुड़े लक्षण तो मिले ही हैं। साथ ही जो बड़ी बात समाने आई है। वो ये है कि इनमें से दो लोग पिछले दिनों पीलीभीत में एक महिला से मिलकर लौटे थे।
बताया जा रहा है कि महिला हाल ही में सऊदी अरब से लौटी थी और कोरोना पॉजिटिव है। सातों संदिग्धों को क्वारंटीन किया है और इनके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में एक परिवार के छह और पड़ोसी को बुखार और जुकाम की शिकायत सामने आई।
सूचना पर एसडीएम निर्मला बिष्ट, कोतवाल संजय पाठक आदि मौके पर पहुंचे और उस गली के लोगों को एहतियातन होम क्वारंटीन के लिए कहा। टीम ने सभी सातों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि एक परिवार के छह लोगों में से दो लोग बीते दिनों पीलीभीत गए थे, वहां एक सऊदी अरब से लौटी महिला के मिले थे।