Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : रविवार सुबह 7 कोरोना के नए मामले आए सामने

appnu uttarakhand news
CORONA

देहरादून : उत्तराखंड में हालात बिगड़ने लगे हैं। बीते दिन पूरे प्रदेश में कोरोना बम फटा तो व हीं रविवार को सुबह सात कोरोना के नए मामले सामने आए। इसमें चार एम्‍स ऋषिकेश में और तीन चमोली जिले के गैरसैंण में कोरोना के मरीज मिले हैं।

वहीं, दून अस्‍पताल में मृतक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल प्रबंधन ने शव के अंतिम संस्कर को प्रशासन एवं पुलिस को सूचना दी है। बता दें कि महिला का भाई और पति अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, आढ़ती का मुनीम भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। तीन दिन पहले मुनीम का बेटा कोरोना पॉजिटिव निकला था।

जिसके बाद अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 253 हो गए हैं।

Back to top button