Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस स्कूल में फूटा कोरोना बम. 55 छात्र-छात्राएं मिले पॉजिटिव

uttarakhand corona

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में कोरोना बम फूटा । सितारगंज के एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना जांच में 55 स्कूली छात्र छत्राएं कोरोना पॉजिटिव निकले । स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव स्कूली छात्र छात्राओं को घरों पर आईसोलेट किया। इससे स्वास्थ्य विभाग समेत स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

उत्तराखंड में कोरोना पैर पसार रहा है। अब स्कूलों में भी कोरोना का साया पड़ गया है। लगातार छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अब सितारगंज के कॉन्वेंट स्कूल के 55 बच्चे स्वास्थ्य विभाग की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आपको बता दें कि 7 तारीख स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के दौरान बच्चों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। ये बच्चे खटीमा रोड़ स्थित जीएस कॉन्वेंट स्कूल के हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Back to top button