देहरादून : स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के घर से पांच लोगों के अचानक बीमार होने की खबर सामने आई। आनन-फानन में सीएमओ डाॅक्टरों की टीम के साथ मंत्री के घर पहुंचे। बताया गया कि पांच लोगों को फ़ूड पाॅइजनिंग हो गई थी। बताया जा रहा है कि पांचों लोग मंत्री के कर्मचारी नहीं थे, वो उनके रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.
बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग को मंत्री धन सिंह रावत के घर से काॅल की गई कि पांच लोगों को अचानक उल्टी-दस्त होने लगी है। जानकारी मिलते ही डाॅक्टरों की टीम जांच के लिए मंत्री के घर पहुंची। जांच में पता चला कि किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। सीएमओ डाॅ. बीसी रमोला ने बताया कि मंत्री के घर पर फिलहाल डाॅक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि दिक्कत खाने से हुई है।