Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 450 पेटी शराब गायब, आबकारी विभाग से लेकर पुलिस तक हड़कंप, गिरी गाज

450 cases of liquor

 

देहरादून: उत्तराखं डमें 450 पेटी शराब गायब होने का मामला सामने आया है। मामलो में संयुक्त आबकारी सचिव बीएस चैहान ने डीजीपी से मामले की शिकायत की है। शिकायत मिलते ही डीजीन ने अल्मोड़ा एसपी को मामले में लापरवाही बरतने वाले कोतवाल को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। साथ ही मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।

संयुक्त आबकारी सचिव बीएस चौहान की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि उनका ट्रक टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए निकला था। लेकिन, ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला, जिसमें ड्राइवर और 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी। सम्बन्धित इकाई के प्रतिनिधि और ट्रांसपोर्टर 6 दिसम्बर को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने थाना द्वाराहाट पहुंचे, परंतु प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट द्वारा उनकी तहरीर नहीं ली गयी।

डीजीपी अशोक कुमार ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने और घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित के लिए निर्देशित किया। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ को भी इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button