Big NewshighlightPauri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस कंपनी में 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Breaking uttarakhand news

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में आए दिन 1000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते दो तीन दिनों से उत्तराखंड में 800 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा कहर देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार से सामने आ रहे हैं। कोरोना से पहाड़ से लेकर मैदान तक पैर पसारे हैं। वहीं अब कोरोना का कहर पहाड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल में भी बढ़ता जा रहा है। बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से है जहां एक कंपनी में काम करने वाले 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे हड़कंप मच गया है।

जी हां कोट्द्वार में सिगड्डी स्थित केएमसी के 42 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके पीछे लापरवाही सामने आ रही है। कंपनी की लापरवाही की वजह से कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं कइयों का सैंपल जांच के लिएलिया गया है। बता दें कि इससे पहले हरिद्वार की कंपनी में एक दिन में 150-200 से ज्यादा कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं एक बार फिर से कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सनसनी फैल गई है।

Back to top button