चंपावत : उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं,लूट, चोरी के साथ अब हत्या जैसे आपराधों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. वहीं चंपावत जिले में भी अपराधिक घटनाए लगातार घटित हो रही है. बीते छह माह में जनपद में आज तीसरी हत्या का मामला सामने आया है। तीन दिन पूर्व सील्याड़ ग्राम सभा के उदाली गांव के चांचडी तोक में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी।
टनकपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात पकड़े गए दो लोगों के बताने पर घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद चम्पावत कोतवाली पुलिस में हड़कंप मचा और छानबीन शुरू हुई तो मामला सामने आया।
सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने बताया कि मौके पर कृष्ण सिंह (60) पुत्र चन्दन सिंह, पत्नी मनू देवी (45) और मां पार्वती देवी (85) का शव पड़ा हुआ। घर का सामान बिखरा हुआ था। मृतक के तीन बेटे प्रकाश, भीम और सचिन गुजरात में काम करते हैं। पकड़े गए आरोपियों में प्रीतम सिंह (34) पुत्र हुकुम सिंह निवासी तामली चंपावत व विशाल (20) पुत्र प्रेम सिंह निवासी हरिपुरकलां रायवाला हरिद्वार का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार ये दोनों करीब तीन चार दिन से वहीं रह रहे थे।
इधर, चल्थी चौकी पर मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल भड़क गए। पहले तो वह घटना को छुपाते रहे तो, वहीं बाद में कहने लगे कि पुलिस से पहले मीडिया यहां कैसे पहुंच गई। एसपी ने मीडिया से बहुत बदसलूकी की।