Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : AIIMS में 28 साल के कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : AIIMS में 28 साल के कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath
FILE PHOTO
Badrinath
FILE PHOTO

ऋषिकेश : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रविवार तक कोरोना के प्रदेश भर में 6100 से ज्यादा तक पहुंच गया है। वहीं सोमवार तक 63 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं कोरोना मृतकों की संख्या में और इजाफा हुआ है। जी हां ऋषिकेश एम्स में रविवार देर रात टिहरी के एक युवक की मौत हो गई है। जिसे कई गंभीर बिमारियां थी। जानकारी मिली है कि मृतक की उम्र28 साल थी जिसे टुबोरक्लोसिस मेंइन्जेटिस बीमारी थी। उसे एम्स में भर्ती कराया गया था और उसका इलाज चल रहा था। इस बीच उसका कोरोना टेस्ट भी किया गया जो की पॉजिटिव आया था वहीं रविवार देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 64 हो गई है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पौखाल, टिहरी गढ़वाल निवासी 28 वर्षीय व्यक्ति को बीती 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, जो कि टुबोरक्लोसिस मेंइन्जेटिस (टीबी) बीमारी से ग्रसित था। एम्स में भर्ती के होने के बाद युवक का कोरोना सेैंपल जांच के लिए लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं रविवार रात उपचार के दौरान हार्टअटैक से इस के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share This Article