Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: ब्रिटेन से आए 227 लोग, 25 का अब तक नहीं चला पता

aiims rishikesh

देहरादून: ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से ही पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित 20 लोग मिल चुके हैं। कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उत्तराखंड में 227 लोग यूके से लौटे थे, लेकिन उनमें से अब तक 25 लोगों का पता नहीं चल पाया है। जबकि अब तक 202 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है।

एसपी सिटी देहरादून श्वेता चैबे ने बताया कि यूके से आए लोगों का लगातार पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि यूके से पहुंचे 25 लोगों को अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है। पुलिस, स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट और अन्य यूनिट उन्हें ट्रेस करने में जुटी हुई है। कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर और तेजी से फैलने वाला है। इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

Back to top button