
जसपुर : उधमसिंहनगर जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज गदरपुर थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी समेत 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें से जसपुर में 19 कोरोना मरीज आए हैं, जिनके सैंपल 17 जुलाई को लिए गए थे। गदरपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इससे पहेल आईटीआई थाने में भी पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद आईटीआई थाने को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। जनपद में अब तक 399 कोरोना मरीज हो गए हैं।
ऊधमसिंह नगर जिले में गदरपुर और काशीपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते जसपुर और काशीपुर में लाॅकडाउन भी किया गया था। इसके अलावा हरिद्वार और देहरादून जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने चिताएं खड़ी कर दी हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ दूसरे जिलों ने भी अधिक प्रभावित शहरों में लाॅकडाउन किया है।