Big NewsHaridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : हरिद्वार कुंभ से लौटे 14 जवान कोरोना पॉजिटिव

corona in mahakumbh

हरिद्वार से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि एक ओऱ जहां सैंकड़ों संतों में कोरोना की पुष्टि हुई तो वहीं अब खबर मिली है कि 14 जवानों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बता दें कि महामंडलेश्वर की मौत के बाद कुंभ में आए संतों में हड़कंप मच गया था जिसके बाद कई अखाड़ों ने कुंभ समाप्ती की घोषणा की थी और अब धीरे धीरे कई औऱ अखाड़ों के संत वापस लौटने लगे हैं। स्नान घाटों पर सन्नाटा पसर रहा है। भीड़ कम दिख रही है जिसके बाद फोर्स कम की गई है। जवानों को उनके तैनाती स्थल पर भेजना शुरु कर दिया है।  पुलिस जवानों के कुंभ से लौटने पर आईसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं और उनका सैंपल लिया जा रहा है। कहीं न कही संक्रमण फैलने का कारण कुंभ में गाइडलाइन की धज्जियां उडा़ना है। शाही स्नान के दौरान भारी भीड देखी गई थी तब गाइडलाइन को अनदेखा किया गया जिसका खामियाजा सरकार समेत पूरी प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

वहीं इस बीच बड़ी खबर है कि कुंभ में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बता दें कि अभी सिर्फ 50 जवानों की कोरोना रिपोर्ट आई है जिसमे से 14 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी आईसोलेशन में हैं औऱ उपचार जारी है।ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये 14 जवान कहां तैनात हैं।

Back to top button