Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : ज्यादा फीस मांगने वाले 12 स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार, इन पर भी खतरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : ज्यादा फीस मांगने वाले 12 स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार, इन पर भी खतरा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news 

हल्द्वानी: हरिद्वार के बाद अब हल्द्वानी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल की तैयारी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभिभावकों की शिकायत के बाद इन स्कूलों की जांच की थी। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि स्कूलों ने अभिभावकों से अधिक फीस ली थी। इन 12 स्कूलों को नोटिस दिया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनकी एनओसी भी कैंसिल की जा सकती है। यानी सीधे-सीधे इनकी मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है।

विभाग ने इन सभी स्कूलों को नोटिस भेजकर 10 अक्टूबर तक जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर एनओसी रद हो सकती है जिसके चलते मान्यता अपने आप ही समाप्त हो जाएगी। विभाग ने दूसरे चरण में जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी की शुरू कर दी है। दूसरे चरण में 40 प्राइवेट स्कूलों की जांच की जाएगी।

पहले चरण में शिक्षा विभाग की टीमों ने दो दिन में 40 स्कूलों के खिलाफ अधिक फीस वसूली की शिकायतें दर्ज की थी। अभिभावकों की ओर से दिए गए दस्तावेजों की जांच के बाद इनमें से 12 स्कूलों में अधिक फीस वसूली की पुष्टि हुई थी। कार्रवाई करते हुए विभाग ने इन सभी को नोटिस भेज दिया है।

Share This Article