Big NewsUdham Singh Nagar

ऊधमसिंह नगर से बड़ी खबर : गांव में मिले दो कोरोना पाॅजिटिव, इस बस में आये थे वापस

Breaking uttarakhand news
CORONA

गदरपुर: कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे ऊधमसिंह नगर जिले में फैल रहा है। ताजा मामले गदरपुर के संजय नगर गांव की एक कॉलोनी में का है, जहां दो करोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी काॅलोनी में पहले भी कोरोना पाॅजिटिव केस मिल चुके हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई महाराष्ट्र की थी।

काॅलोनी में जो दो ताजा मामले सामने आए हैं। वो प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं। सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोग लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बस के से लाए गए थे। उनको राधा स्वामी सत्संग रुद्रपुर में ठहराया गया था।

उस बस में सवार एक युवक पहले ही कोरोना पाॅजिटिव पाया जा चुका है। इसके चलते सभी लोगों के सैंपल लिए गए थे और उनको होम क्वारंटीन किया गया था। उनमें से आज दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को मेडिकल टीम द्वारा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भेजा गया है।

Back to top button