Big NewsNational

देश से बड़ी खबर : कोरोना मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर की मौत

Breaking uttarakhand newsएमपी के इंदौर में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। इंदौरा में अब तक कोरोना के 213 मामले सामने आए हैं और अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में कई संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे कई डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में है। वहीं बड़ी खबर है कि इंदौर में कोरोना मरीज का इलाज कर रहे एक डॉक्टर की भी कोरोना से मौत हो गई है। इंदौर में डॉक्टर की मौत का ये पहला मामला है। इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा मौतें कोरोना से हुई है।

मध्यप्रदेश में इंदौर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत

कोरोना से डॉक्टर की मौत की पुष्टि जिले के सीएमएचओ ने की है। इसके बाद इंदौर को सील कर दिया गया है। बता दें कि बुधवार को भी इंदौर में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद इंदौर कोरोना हॉट स्पॉट बन गया है औऱ इलाके को सील कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि डॉ शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में चल रहा था। उसके बाद सीएचएल और फिर उन्हें अरविंदों अस्पताल में शिफ्ट किया था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, आज सुबह उनकी मौत हो गई। डॉक्टर पंचवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे।

Back to top button