दिल्ली : ऱाजधानी दिल्लीसे बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में आज से अगले सोमवार यानी की 26 अप्रैल तक कर्फ्यू लग सकता है। 11.30 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। खबर है कि इस पीसी में सीएम एक हफ्ते के कर्फ्यू का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए 26 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया जा सकता है। दिल्ली से सीएम ने पीएम मोदी से लकॉडाउन की अपील की थी। 12 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल पीसी कर आज सोमवार को आधी रात से कर्फ्यू लगने का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम आज से एक हफ्ते के कर्फ्यू का ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा कहर बरप रहा है। दिल्ली में रिकॉर्ड़ तोड मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं ऑक्सीजन, बेड की कमी न हो इसके लिए सरकार इंतजाम कर रही है।