टिहरी: टिहरी बड़ी खबर सामने आरही है। जानकारी मिली है कि टिहरी के गजा उप तहसील के चका पोखरी स्थित बवाना गांव में एक घर में सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई जिसमे एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में माता-पिता सहित चार बच्चे आग की लपटों की चपेट में आकर झुलस गए। चीख पुकार मच गई। मौके पर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की गई। पुलिस की और 108 को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और 108 पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल बोराड़ी ले जाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं जानकारी मिली है कि 3 बच्चों और पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनको देहरादून रेफर कर दिया गया है। जबकि एक बच्ची और महिला का इलाज जिला अस्पताल बरारी में चल रहा है जिनकी स्थिति फिलहाल ठीक है।
टिहरी से बड़ी खबर : घर में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 4 बच्चों समेत 6 लोग झुलसे
