देहरादून: कोरोना को मात देने के लिए सोशल डिस्टेंस को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में इसका पूरी तरह पालन भी किया जा रहा है। लेकिन, रुड़की में ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें लाॅकडाउन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। बैंक के बार लोगों की लंबी-लंबी कतार लगी हैं।
यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान रखा गया और ना ही लाॅकडाउन का पालन किया गया। रुड़की के सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर पैसे निकालने आई ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा गया।
लोगों की भीड़ को हटाने के लिए ना तो पुलिस नजर आई और ना बैंक के कर्मचारी ही वहां दिखाई दिए। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान भी मीडिया का कैमरा खुलते देख भीड़ को हटाते नजर आए। गांव के प्रधान के कार्यालय में भी लोगों की भीड़ जमा नजर आई। ग्राम प्रधान का कहना है कि लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग माने नहीं।


