देवभूमि में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. लेकिन अब मासूम बच्चे भी हवस के दरिंदों का शिकार बन रहे हैं. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब मासूम बच्चे को हवस का शिकार बनाया गया हो इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
बहला फुसला ले गए बच्चे को, पोर्न फिल्म दिखाई
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में 5 साल के मासूम को आरोपी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाया गया और उसके बाद मासूम बच्चे को पोर्न फिल्म दिखाई गई. यही नहीं उसके बाद बच्चे के साथ में वहशी दरिंदे के द्वारा कुकर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया। घटना के बाद बच्चे के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद बच्चे का मेडिकल करवाया गया है।
वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि पोक्सो अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है बच्चे का मेडिकल भी करवाया गया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
गौर हो कि बच्चों का घर से बाहर निकलना बेहद ही खतरनाक साबित हो रहा है क्योंकि इंसान की शक्ल में कुछ भेड़िए अपनी हवस मिटाने के लिए मासूम बच्चियों व बच्चों को अपनी हवस का शिकार बना रहे है जो इंसानियत को कलंकित करने वाला है।