Big NewsHaridwar

रुड़की से बड़ी खबर : गन्ने के खेत में मिला अधेड़ महिला का अर्धनग्न शव

accused of murder

रुड़की से बड़ी खबर है। बता दें कि रुड़की के गाधारोना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गन्ने के खेत में एक अधेड़ महिला का अर्धनग्न शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को गब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरे क्षेत्र में इस मामले से सनसनी फैल गई है।

जानकारी मिली है कि खेत के मालिक ने सबसे पहले शव को देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने महिला की शिनाख्त की जिसमे महिला की पहचान निवासी टांडा बनहेड़ा गांव के रुप में हुई। इस मामले पर एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।

Back to top button