Dehradunhighlight

ऋषिकेश से बड़ी खबर : जापानी युवती ने योगा ट्रेनर पर लगाया शोषण का आरोप

appnu uttarakhand newsऋषिकेश : लॉकडाउन के बीच ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आई है। जी हां तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक जापानी युवती ने योगा ट्रेनरों पर शोषण का आरोप लगाया है।

योगा सीखने आई थी ऋषिकेश

ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह से मिली जानकारी के अनुसार जापानी युवती 2 मार्च को ऋषिकेश आई थी और अलख योगा ट्रेनिंग सेंटर आश्रम में योगा सीख रही थी। जानकारी मिली कि जापानी युवती आम बाग की गली नं. 2 में रह रही थी। युवती 15 अप्रैल को योगा सीखने तपोवन गई थी। वहीं तीन योगा ट्रेनों पर जापानी युवती ने शोषण का आरोप लगाया है और तीनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है औऱ पुलिस जांच में जुट गई है।

Back to top button