रामनगर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। हरिद्वार के मंगलौर थाने में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लालकुआं कोतवाली में कई पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई जिससे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब रामनगर में एक महिला पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गाृया है।
जी हां मिली जानकारी के अनुसार रामनगर सीओ कार्यालय में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है। जानकारी मिली है कि वर्तमान में यह महिला पुलिसकर्मी अवकाश पर चल रही है। महिला पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई। वहीं प्रशासन इस महिला पुलिसकर्मी के संपर्क में आए परिजनों और पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर रही है और सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।