पेट्रोल-डीजल और रसोईगैस की कीमतें तो आम आदमी की जेब में बोझ डाल ही रही है। वहीं अब रेलवे ने भी यात्रियों के जेब का भार कम कर दिया है। जी हां बता दें कि अब रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में तीन गुना इजाफा कर दिया है. जिसके बाद 10 रुपये का टिकट अब 30 रुपये में मिलेगा. वहीं देश के कई अन्य शहरों में 10 रुपये का टिकट 50 रुपये का कर दिया है.
आपको बता दें कि जहां पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था तो वहीं यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। वहीं रेलवे को भी खासा नुकसान हुआ था। वहीं कोविड-19 महामारी के बीच रेलवे मंत्रालय ने प्लेटफार्म के टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। मंत्रालय का कहना है कि यह अस्थायी फैसला है जो यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशनों पर अधिक भीड़ के जमा होने से रोकने के लिए लिया गया है। इस फैसले के बाद जिस प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये थी अब 30 रुपये हो गई।