Big NewsDehradun

पुलिस महकमे से बड़ी खबर, थाना प्रभारी समेत 17 लोग कोरोना पाॅजिटिव!


aiims rishikesh

विकासनगर: राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक प्रदेशभर में कोरोना मरीजों को कुल आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है। इस बीच पुलिस से बड़ी खबर आ रही है। विकासनगर के कालसी थाना प्रभारी समेत 17 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। सभी आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कालसी थाने के थाना प्रभारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे, इसके बाद अन्य लोगों के सैंपल भी लिए गए थे, जिनमें 17 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। स्वास्थ्य विभागा ने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शरू कर दिया है। जिससे अन्य लोगों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया जा सके।

Back to top button