पौड़ी गढ़वाल : बुरी खबर पहाड़ी जिले पौड़ी गढ़वाल जिले से है। आपको बता दें कि पाबौ ब्लॉक के धुनेट मोटर मार्ग पर एक ट्रक खाई में जा गिरा जिसमे ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई कि आखिर हादसा किस कारण हुआ।
इस मामले पर पाबौ चौकी प्रभारी अजय कुमार ने जानकारी दी कि जो ट्रक हादसे का शिकार हुआ हैवो ट्रक बीते कुछ दिनों पहले खराब हो गया था और काफी दिनों से खड़ा था। बताया कि ट्रक मालिक ने कोटद्वार से ट्रक के पार्ट्स मंगाए थे और ट्रक रिपेयर होने के बाद गुरुवार देर रात ड्राइवर और क्लीनर ट्रक को लेकर पटोटी गांव की ओर जा रहे थे कि कुछ दूर जाने के बाद ही ट्रक खाई में जा गिरा जिसमे दोनों की मौत हो गई। वहीं गांव वालों को सड़क हादसे की जानकारी मलि ग्रामीणों ने रात 11 बजे दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ड्राइवर व क्लीनर को पाबौ अस्पताल पहंुचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त ड्राइवर भवानी सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नैनी कपरौली, थलीसैंण और क्लीनर आनंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी पटोटी के रुप में हुई।