नैनीताल : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ गया है।लोग फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं। कई लोग बिन मास्क के घूमते दिखाई दे रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है।कोरोना का साया स्कूल से लेकर कॉलेज और सरकारी विभागो में भी पहुंच गया है। बीते दिन आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई कोरोना पॉजिटिव आए तो वहीं आज रविवार को भी क्षेत्र में 16 स्कूली बच्चों के अलावा गरमपानी तहसील में कार्यरत एक कार्मिक कोरोना संक्रमित मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार आज बेतालघाट, गरमपानी क्षेत्र में कुल 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें से 03 राजकीय इंटर कॉलेज गरजोली और 13 राइंका जितुवापीपल, बेतालघाट के छात्र—छात्राएं हैं। वहीं गरमपानी तहसील में भी एक कार्मिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को आईसोलेट किया गया है। इनके सम्पर्क में आने वालों के सैंपल जांच के लिए लिए जा रहे हैं।