Big NewsDehradun

मसूरी से बड़ी खबर : SBI का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बैंक को किया गया बंद

uttarakhand coronaमसूरी: उत्तराखंड सहित देशभर में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। साथ ही मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को उत्तराखंड में 24 घंटे में 1953 नए संक्रमित मरीज मिले जिससे एक बार फिर से शासन और विभाग में ह़ड़कंप मच गया। वहीं 13 मरीजों की मौत हुई। आंकड़ों को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई गई है। वहीं लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बड़ी खबर गुरुवार को मसूरी से है।

बता दें कि मसूरी के भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिससे बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद बैंक को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसी के साथ स्टेट बैंक में सभी कर्मचारियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिये गए हैं।

Back to top button