दरअसल एसएसपी के निर्देश पर कोटद्वार के कौड़िया चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान महिंद्रा मैक्सी कैब में रबड़ का कबाड़ पहाड़ पर ले जाने पर पुलिस कर्मियों को शक हुआ. पुलिस ने वाहन को रोक तो पूछताछ पर ड्राइवर और उसका एक साथी की जुबांन जवाब देने में लड़ खड़ा रही थी औऱ सही जवाब नहीं दे पा रहे थे.
152 पेटी शराब के साथ हरियाणा के नंबर का वाहन सीज
इसी संदिग्धता के आधार पर पुलिस ने वाहन की चैकिंग की और वाहन खाली कराया जिसे देख पुलिस दंग रह गई. दरअशल कबाड़ के नीचे प्लाटिक के कट्टों में 76 पेटी ‘ओल्ड माँक ‘रम और 76 पेटी ‘ऑफिसर्स चॉइस’ व्हीस्की कुल 152 पेटी शराब बरामद हुई,जिसकी कीमत लगभग 12 लाख है। वहीं मौके से दो को गिरफ्तार किया गया साथ ही हरियाणा नंबर की गाड़ी भी जब्त की गई. उक्त शराब का आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में प्रयोग करने की संभावना थी।