बस यात्रियों से भरी हुई थी खचाखच
बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी.बस में अधिकतर कॉलेज छात्र सवार थे, जो एडमिशन लेकर लौट रहे थे। प्रशासन व ग्रामीणों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बस ओवरलोड होने के कारण चढ़ाई पर आगे नहीं बढ़ पाई और पीछे की ओर खाई में जा गिरी. जानकारी मिली है कि बस अपने तय समय से जाम लगने के कारण देरी से बंजार से चली। 42 सीटर बस में 60 के करीब सवारियां थी। दुर्घटनास्थल पर खड़ी चढ़ाई होने के कारण बस आगे नहीं बढ़ी और न ही ब्रेक लगी, इस कारण बस खाई में जा गिरी। हादसे वाली जगह सड़क भी काफी तंग थी।
जानकारी के अनुसार घायलों में 6 की हालत बेहद गंभीर है वहीं कुल्लू प्रशासन ने अब 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने 15 मौतों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंद्रह शव बरामद कर लिए गए हैं. 25 लोग घायल हैं. परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि 20 लोगों की मौत की आशंका है. वहीं कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.