नैनीताल : नैनीताल के हल्द्वानी से बड़ी खबर है। आपको बता दें कि फीस माफी की मांग को लेकर पार्षद रोहित कुमार पानी की टंकी पर चढ़ गए जिससे अफरा तफरा मच गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पार्षद को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वो मांग न माने जाने तक पानी की टंकी से न उतरने पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की सांसे थमी रही। आपको बता दें कि पार्षज रोहित कुमार नैनीताल रोड स्थित जल संस्थान कार्यालय के आगे पानी की टंकी पर चढ़ गए। आपको बता दें कि रोहित कुमार वहीं पार्षद हैं जो कि लॉकडाउन में स्कूलों से फीस माफी को लेकर पिछले 1 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। वहीं आज नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी धरना स्थल बुध पार्क में पहुंची और पार्षद का समर्थन किया।