Dehradunhighlight

शिक्षा विभाग की बड़ी खबर, इन 1250 शिक्षकों की नहीं होगी काउंसलिंग

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्त्तराखंड शिक्षा विभाग में एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाए 1800 से ज्यादा शिक्षकों की कांउसिंग पर सबकी नजरें हैं कि आखिर शिक्षा विभाग कब प्रमोशन पा चुके शिक्षकों की काउंसलिंग कराएगा। प्रमोशन पाए शिक्षकों को प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति मिल जाए। लेकिन, सवाल ये है कि करीब 1250 ऐसे शिक्षक हैं, जो तदर्थ प्रमोशन पाकर प्रवक्ता पदों पर स्कूला में सेवाएं दे रहे हैं।

शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम का कहना है कि जो शिक्षक तदर्थ प्रमोशन पा चुके हैं। उनको उन्हीं स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। इससे एक बात साफ हो चुकी है कि अब केवल उन शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी, जिनकी तदर्थ नियुक्ति नहीं हुई है। ऐसे करीब 600 शिक्षक हैं। जिससे विभाग का समय भी बचेगा और कोराना महामारी में कम पदों पर ही शिक्षा विभाग को काउंसलिंग की प्रक्रिया को अपनाएगा।

Back to top button