Dehradunhighlight

देहरादून से बड़ी खबर : वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, DM ने बताया ऐसे लगाई जाएगी वैक्सीन

Breaking uttarakhand news

देहरादून: DM आशीष श्रीवास्तव ने कोविड वैक्सीन लगाने की योजना के बारे में जानकारी दी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 16 जनवरी को होना है। इससे पूर्व कल एक और ड्राई रन होगा। 21, 546 हेल्थ केयर कर्मियों को वैक्सीन लगेगी। 51 बूथ 75 साइट होगी, जहां हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगेगी। ये सारा डाटा ऑनलाइन केंद्र से साझा होगा। को-विन नाम से ये वेबसाइट तैयार हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रतिदन करीब 7500 लोगो को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। 1039 हेल्थ केयर फैसिलिटी है हेल्थकेयर 7352 सरकारी है। 14194 निजी हेल्थ केयर वर्कर है। 100 लीटर कोल्ड चेन की जरूरत है जबकि उपलब्धता 4 हजार लीटर से अधिक है। इसके अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है।जिलाधिकारी ने बताया कि दून जिला अन्य जिलों के लिए भी पर्याप्त मदद दे सकेगा। कण्ट्रोल रूम भी तैयार किया गया है जो कि तहसील स्तर पर तैयार किया गया है।

आब्जर्वर की अलग से तैनाती की जा रही है।कोविन एप के जरिये आब्जर्वर सारी जानकारी अपडेट करेंगें। वैक्सीन की लिस्ट में जिनका नाम होगा उन्हें ही लगाई जाएगी।राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉलेज में अतिरिक्त वैक्सीन रखने की व्यबस्था की गई है। 16 तारीख को होने वाले वैक्सीन का चार स्थान से लाइव केंद्र को भेजा जाएगा।द्वितीय चरण पुलिस में , चतक, होमगार्ड, नगर निगम,राजस्व कैंट बोर्ड के कर्मी भी इसी सूची है। 8747 ऐसे कर्मी है इसमे सबसे ज्यादा 2046 पुलिसकर्मी है। तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमे मतदाता सूची की भी मदद ली जाएगी।

Back to top button